आरटीई के लिए 32000 से अधिक आवेदन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर सहित राज्य भर में शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में मिलने वाले आरटीई प्रवेश के लिए नागपुर से 32290 आवेदन शिक्षा विभाग को प्राप्त हुए हैं। पालकों के प्रतिसाद को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आवेदन की तारीख बढ़ाकर 25 मार्च कर दी है। पूर्व में आवेदन की आखिरी तारीख 17 मार्च रखी गई थी। नागपुर में 653 स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाएंगे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा आवेदन आए हैं। पिछले वर्ष जिले से 31000 आवेदन आए थे। इस वर्ष शिक्षा विभाग ने आरटीई के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू की। आखिरी तारीख 17 मार्च रखी गई। इस वर्ष 653 स्कूलों में कुल 6477 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। पिछले वर्ष सीटों की संख्या कम थी। महज 5431 सीटों पर प्रवेश दिए गए। इस वर्ष सीटों की संख्या बढ़ी है। 25 मार्च रात 12 बजे तक आवेदन स्वीकारे जाएंगे।
Created On :   21 March 2023 1:11 PM IST












