विवेकानंद जयंती पर मोटीवेशन टू विन कार्यक्रम का जसवंतपुर हाई स्कूल में हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क पन्ना। स्वामी विवेकनंद जयंती के अवसर पर पन्ना के गुनौर विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल जसवंतपुरा में मोटीवेशन टू विन कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम मेंं जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के अलावा अपना नाम रोशन कर चुकी जिले की प्रतिभायें जिनमें तेलुगू फिल्म अहिंसा के बाल कलाकार डासंर डीएव्ही पब्लिक स्कूल पन्ना में कक्षा ५वीं में अध्यनरत पन्ना निवासी बालक विराट तिवारी वेटलिफ्टिंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता शिक्षक अमन खान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए जिले की एम्बेसटर पर्वता रोही गौरी अरजरिया, जिला चिकित्सालय पन्ना में सर्जिकल चिकित्सक डॉ. स्वर्णिमा उपाध्याय द्वारा छात्राओं को सफलता के लिए प्रेरित करते हुए उनके साथ संवाद किया तथा पूछे गए सवालों के जबाव दिए। पन्ना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने मोटिवेशन कार्यक्रम मेंं विद्यार्थियों को चाईल्ड हेल्प लाइन, महिला हेल्प लाइन, पुलिस थानों मेंं स्थापित महिला ऊर्जा डेस्क की जानकारी दी तथा सुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीखने की सलाह दी।
उन्होनें फेसबुक, व्हाट्सएप तथा अन्य तरह की सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी और सुरक्षा के साथ करने तथा गुड टच, बेड टच के बारे में बताया। आईपीएस कैसे बनते है छात्राओं द्वारा पूंछे गए इस सवाल का उनके द्वारा बखूबी तरीके से जबाव दिया। पुलिस की ड्यूटी कितने घंटे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि २४ घंटे सेवा मेंं पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाती है। बाल फिल्म कलाकार एवं डांसर विराट ने डांसिंग के क्षेत्र में लक्ष्य हासिल करते हुए एक्टर बनने की बात कही गई अंतराराष्ट्रीय पदक विजेता अमन खान से एक छात्रा ने अपनी बात रखी कि विद्यालय में स्पेर्टस शिक्षक होना चाहिए जिनका समान तो है पर उपयोग नही हो पाता पर्वता रोही कुमारी गौरी अरजरिया ने सफल होने के लिए उन्होंने किये गए संघर्ष को साझा किया तथा कहा कि गरीबी में लक्ष्य पाने के लिए आपके इरादे मजबूत होने चाहिए और निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। कक्षा १०वीं की छात्रा प्रिया पटेल द्वारा उनसे पूंछा गया कि पहाड़ो में चढऩे से में कितनी परेशानी आती हेै जिसका शानदार तरीके से उनके द्वारा जबाव दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश की मैरिट सूची में ९८ अंक प्रतिशत अर्जित करते हुए स्थान प्राप्त करने वाले बडागांव हाई स्कूल के छात्र हर्षित द्विवेदी द्वारा अपनी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी और उससे मिली सफलता की जानकारी सांझा की।
जिला चिकित्सालय पन्ना के चिकित्सक डॉ. स्वर्णिमा उपाध्याय ने कार्यक्रम मेंं कहा कि स्वयं विचार करें और अपना लक्ष्य तय करें इसमें माता-पिता, गुरूओं का सहयोग भी लें। अनुशासन जरूरी है उन्होंने एक छात्रा के प्रश्न पर चिकित्सक कैसे बनते है इसकी पूरी जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पुष्पराज सिंह, शिक्षा विभाग में प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा द्वारा सहित पूर्व प्राचार्य श्री दहायत द्वारा भी संबोधित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द सिंह गौर ने कहा कि हमें काम करना है कोई भी कार्य असंभव नही होता, आप जैसे गांव के बच्चों के बीच से देश को कई महान हस्तियां मिली। आयोजित कार्यक्रम में के दौरान विद्यालय के प्राचार्य कीरत सिंह के साथ सहयोगी स्टॉफ सरपंच धीरेन्द्र सिंह, जनपद सदस्य सुदीप सिंह ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक जीतेन्द्र सिंह यादव आभार प्रदर्शन शिक्षक अभय शर्मा द्वारा किया गया।
Created On :   15 Jan 2023 3:55 PM IST