सांसद बोंडे ने ट्विट कर शिवसेना और कांग्रेस पर कसा तंज
डिजिटल डेस्क, अमरावती। ट्विटर पर इन दिनों लगातार एक-दूसरी पार्टी के नेताओं पर शाब्दिक हमले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अमरावती से राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने ट्विट कर शिवसेना और कांग्रेस को घेरा है। डॉ. बोंडे ने ट्विटर पर लिखा कि पप्पू, पप्पू के घर जाता है तो पप्पू स्क्वेयर होता है। इसके पहले भी बोंडे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर तीखी टिप्पणी कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना ठाकरे गुट के नेता उद्धव ठाकरे की मुलाकात की चर्चाओं का दौर गर्म है। इसको लेकर सांसद डॉ. बोंडे ने ट्विट किया। ट्विट में भले ही उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन उनके शाब्दिक हमले की जानकारी सर्व विदित है। पिछले दिनों ही डॉ. बोंडे ने कहा था कि गधे को गुड़ का स्वाद मालूम नहींं होता है। इसके पूर्व में भी राहुल गांधी के स्वतंत्रता वीर विनायक दामोदर सावरकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में जमकर टिप्पणी की थी।
Created On :   15 April 2023 7:34 PM IST