मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क पन्ना। मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ जिला इकाई पन्ना द्वारा 14 फरवरी 2023 को 20 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में रैली निकालकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम पन्ना जे.पी. धुर्वे को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को राजस्व और पुलिस के समान वेतनमान एवं 13 वें वेतनमान प्रदान किया जाए, वन कर्मियों को सशस्त्र बल घोषित करने हेतु आईपीसी एवं सीआरपीसी में संशोधित कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के अधिकार प्रदान करने वनरक्षक से लेकर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर तक के सभी कर्मचारियों अधिकारियों को वर्दी अनिवार्य किए जाने तथा अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 45 कि उन्मुक्त प्रदान की जाए इस तरह की कुल 20 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा वहीं मांगे पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
Created On :   15 Feb 2023 2:51 PM IST