जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन को मल्टी विटामिन्स की गोली एवं हाई एन्टीबायेाटीक इंजेक्शन प्रदान किए!

जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन को मल्टी विटामिन्स की गोली एवं हाई एन्टीबायेाटीक इंजेक्शन प्रदान किए!
जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन को मल्टी विटामिन्स की गोली एवं हाई एन्टीबायेाटीक इंजेक्शन प्रदान किए!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में मदद, सहायता करने हेतु जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को 1500 गोली मल्टी विटामिन्स के साथ जींक विटामिन सी की गोलियां एवं इसी तरह बच्चों के लिये 200 एम.एल. की 200 सायरप तथा हाई एन्टीबायोटीक के 100 इंजेक्शन दिए गए। इन दवाओं का बाजार मुल्य एक लाख 50 हजार है। वर्तमान में जिसकी अस्पताल में सख्त आवश्कता है। इस दौरान माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर रतलाम-झाबुआ क्षैत्र, श्री विश्वास सोनी भी उपस्थित थे एवं सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह भी उपस्थित थे।

जिला प्रशासन द्वारा यह सामग्री डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सुश्री अंकिता प्रजापति को जिला अस्पताल झाबुआ में प्रदान करने हेतु दी गई। इस दौरान जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज बाबेल, कोषाध्यक्ष श्री पंकज ललवानी, केमिस्ट श्री विशाल जोशी, श्री कपिल गादिया, श्री सुनिल मेरावत, श्री जितेन्द्र राठौर उपस्थित थे। जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा पूर्व सत्र में भी 2 लाख रूपये के कलेक्शन युनिट जिला प्रशासन को प्रदान किए गए थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला केमिस्ट ऐसोसिएशन को धन्यवाद दिया एवं कोरोना के संक्रमण काल में मानवता के उद्धार हेतु संवेदनशील मदद के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे। संदेश- दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।

Created On :   18 May 2021 8:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story