मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर, नहीं चाहिए सुरक्षा-कंगना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अभिनेत्री कंगना रनौत को सुरक्षा देने की मांग की है। कदम ने इसे लेकर ट्वीट भी किया। लेकिन जवाबी ट्वीट में कंगना ने मुंबई पुलिस की सुरक्षा लेने से ही इनकार कर दिया। अभिनेत्री ने लिखा-अपनी चिंता के लिए धन्यवाद। लेकिन मूवी माफिया से ज्यादा मुझे मुंबई पुलिस से डर लगता है। मुझे हिमाचल प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार सुरक्षा दे लेकिन मुंबई पुलिस नहीं। इससे पहले राम कदम ने ट्वीट कर लिखा था कि
कंगना रनौत बॉलीवुड और ड्रग्स माफिया के गठजोड़ का भंडाफोड़ करने को तैयार हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा चाहिए। महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक उन्हें किसी तरह की सुरक्षा नहीं दी है। एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि क्या महाराष्ट्र सरकार उनके खुलासों से डर रही है। इससे पहले सुशांत की संदिग्ध मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद कंगना ने ट्वीट कर बॉलीवुड में फैले ड्रग माफिया के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान किया था।
उन्होंने लिखा था कि मैं नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करना चाहती हूं। लेकिन मुझे केंद्र सरकार से सुरक्षा की दरकार है। मैंने अपना करियर ही नहीं अपना जीवन भी खतरे में डाल दिया है। साफ है सुशांत भी डर्टी सीक्रेट जान गया था इसलिए उसे मार दिया गया। कंगना ने बॉलीवुड में ड्रग्स से जुड़े अपने अनुभवों को भी साझा किया था।
Created On :   31 Aug 2020 3:15 PM IST