नागपुर: घर के आंगन में निकले कोबरा के 9 सपोले

Nagpur: 9 snakes of cobra came out in the courtyard of the house
नागपुर: घर के आंगन में निकले कोबरा के 9 सपोले
दहशत नागपुर: घर के आंगन में निकले कोबरा के 9 सपोले

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एक व्यक्ति के घर के आंगन में कोबरा सांप के एक-एक कर कुल 9 सपोले दिखाई देने से खलबली मच गई। सूचना मिलते ही  सर्पमित्रों की टीम मौके पर पहुंची और एक-एक कर सभी का रेस्कयू किया और उन्हें जंगल में छोड़ा। बताया गया यहां एक नागिन भी थी, जो काफी कचरा व कीचड़ रहने के कारण पकड़ में नहीं आई। जानकारी के अनुसार सुबह 10.30 बजे किसी ने वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी के सचिव नीतीश भांदककर को फोन किया कि, कापसी, महालगांव निवासी कैलाश मसाले नामक व्यक्ति के घर के आंगन में सांप दिख रहे हैं। सूचना मिलते ही सर्पमित्र सागर चौधरी टीम के साथ वहां पहुंचे। 5 घंटे छानबीन करने के बाद वहां कोबरा सांप के 9 सपोले पकड़ में आए। सभी को पकड़ सुरक्षित रखने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया। यहां एक नागिन भी थी। जिसे पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन कोशिश सफल नहीं हो सकी।
 

Created On :   19 July 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story