नागपुर में 24 घंटे में  सबसे अधिक 1096 नए मरीज मिले, 30 की मौत

Nagpur has maximum 1096 new patients in 24 hours, 30 deaths
नागपुर में 24 घंटे में  सबसे अधिक 1096 नए मरीज मिले, 30 की मौत
नागपुर में 24 घंटे में  सबसे अधिक 1096 नए मरीज मिले, 30 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  उपराजधानी में बुधवार को कोरोना विस्फोट हुआ है।  पहली बार सबसे ज्यादा 1096 नए मरीज सामने आए हैं। इससे पूर्व 14 अगस्त को 1036 मरीजों का रिकॉर्ड बना था। संक्रमितों का आंकड़ा 16000 के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही 30 मरीजों की मौत हो चुकी है।

1096 नए मरीजों के साथ कुल आंकडा 16733 पर पहुंच गया है। नए मरीजों में 907 शहर और 189 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। पाॅजिटव नमूनों में मेयो अस्पताल से 124, मेडिकल से 50, एम्स से 179, नीरी से 48, माफसू से 76, निजी लैब से 193 और एंटीजन से 426 नमूनों की  रिपोर्ट आई। 30 लोगों की मौत हुई है जिसमें 3 ग्रामीण, 23 शहर और 4 जिले के बाहर के हैं। इन्हें मिलाकर मृतकों का कुल आंकडा 579 पर पहुंच गया है। साथ ही बुधवार को 233 मरीज स्वस्थ होकर घर गए।  कुल 7429 मरीज स्वस्थ हो  चुके हैं।

Created On :   19 Aug 2020 2:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story