ट्रेन में मोबाइल चुराने वाला किन्नर पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर । रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक किन्नर को आरपीएफ ने पकड़ पूछताछ की, तो उसके पास एक 12 हजार 500 रुपए कीमत का मोबाइल मिला, जो किसी यात्री से चुराया था। उसे जीआरपी को सौंप दिया गया। शिर्डी-पुरी एक्सप्रेस में की थी चोरी : मंगलवार को नागपुर पोस्ट एएसआई अश्विन पवार, आरक्षक नरेंद्र कुमार, आरक्षक श्याम सरीयाम और सीपीडी टीम के आरक्षक प्रवीण कुमार, आरक्षक नितीन साबने ने रात्रि गश्त के दौरान स्टेशन परिसर से एक संदिग्ध किन्नर को पूछताछ के लिए आरपीएफ पोस्ट नागपुर पकड़कर लाए। कड़ी पुछताछ में किन्नर सिद्धार्थ सोनोने (32), निवासी जरीपटका ने ट्रेन संख्या 20858 शिर्डी-पुरी एक्सप्रेस के जनरल कोच से बडनेरा रेलवे स्टेशन के पास एक यात्री का मोबाइल चुराने की बात स्वीकार की। पश्चात पुलिस ने उसक कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया। इस संबंध में निरीक्षक आर.एल. मीना ने थाना प्रभारी जीआरपी नागपुर और बडनेरा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, इस मामले में प्राप्त शिकायत पर जीआरपी नागपुर में मामला दर्ज किया गया है, लेकिन क्षेत्र बडनेरा होने से प्रकरण बडनेरा जीआरपी को भेज दिया गया है। आरोपी को जीआरपी बडनेरा को सुपुर्द कर दिया गया है।
Created On :   3 Jan 2023 6:31 PM IST