आरटीओ कार्यालय ने की 98 वाहन चालकों की नेत्र जांच

By - Bhaskar Hindi |21 Jan 2023 4:29 PM IST
अकोला आरटीओ कार्यालय ने की 98 वाहन चालकों की नेत्र जांच
डिजिटल डेस्क, अकोला। सड़क सुरक्षा अभियान उपक्रम के तहत उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय की ओर से वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।। उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जयश्री दुतोंडे के मार्गदर्शन में यह अायोजन किया था। नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान 98 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र शिविर में सर्वोपचार अस्पताल के नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ डा.सुनील गोगटे डॉ. सैयद रऊफ डॉ. नंदन चोरपगार, डॉ. चांदेकर ने इस दौरान अपनी सेवा प्रदान की। नेत्र परीक्षण शिविर में कार्यालय अधिकारी मोटर वाहन निरीक्षक गजानन दराडे, प्रफुल्ल मेश्राम, सहायक मोटर वाहन निरीक्षक गोपाल पंचोली, अभिजीत गावंडे, वाघमारे, रायबोले समेत कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
Created On :   21 Jan 2023 4:27 PM IST
Next Story