विद्यार्थियों से भरी ट्रैवल्स बस रोड डिवाइडर में घुसी

nagpur sho caught taking bribe in duty room of police station
विद्यार्थियों से भरी ट्रैवल्स बस रोड डिवाइडर में घुसी
नागपुर विद्यार्थियों से भरी ट्रैवल्स बस रोड डिवाइडर में घुसी

डिजिटल डेस्क,  नागपुर |  विद्यार्थियों से भरी एक ट्रैवल्स बस का कोई पार्ट टूट जाने से बस मोक्षधाम चौक में रोड डिवाइडर में जा घुसी।  बड़ा हादसा टल गया। कोई घायल नहीं हुआ। बस में लावा-दाभा के स्कूल के विद्यार्थी सवार थे। बस रेशमबाग चौक में  कविवर्य सुरेश भट सभागृह में आयोजित कार्यक्रम के बाद बच्चों को लेकर वापस स्कूल जा रही थे। घटना सोमवार को शाम करीब 7.30 से 8 बजे के बीच हुई। 
मोक्षधाम चौक में हुई घटना
घटना की सूचना मिलते ही कॉटन मार्केट यातायात पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचेे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मोक्षधाम चौक में ट्रैवल्स बस (एम.एच.-31-एफ.सी.-6796) अचानक रोड डिवाइडर में घुस गई। इस हादसे में बस चालक के साइड का दरवाजा टूट गया। रोड डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कोई भी स्कूल विद्यार्थी घायल होने की खबर नहीं है। 

 

Created On :   28 March 2023 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story