नागपुर यूनिवर्सिटी का 110 वां दीक्षांत समारोह कल

Nagpur Universitys 110th convocation tomorrow
नागपुर यूनिवर्सिटी का 110 वां दीक्षांत समारोह कल
नागपुर नागपुर यूनिवर्सिटी का 110 वां दीक्षांत समारोह कल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का 110वां दीक्षांत समारोह गुरवार दिनांक 13 अप्रैल दोपहर 2 बजे शहर के सिविल लाइंस स्थित डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति सभागृह में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश राज्यपाल रमेश बैस करेंगे, तो वहीं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ.टी.जी.सीताराम मुख्य अतिथि होंगे। विवि कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी और विवि व्यवस्थापन परिषद सदस्य, अधिष्ठाता मंच पर उपस्थित होंगे। मंगलवार को आयोजित पत्रकार परिषद में डॉ. सुभाष चौधरी ने यह जानकारी दी। 

मरणोपरांत पीएचडी : इस समारोह में 1 लाख 1 हजार 722 विद्यार्थियों को डिग्री, 330 को डिप्लोमा  प्रदान किया जाएगा। साथ ही 280 शोधार्थियों को पीएचडी देकर सम्मानित किया जाएगा।  इसमें से 4 शोधार्थियों को मरणोपरांत पीएचडी घोषित की गई है। यह डिग्री उनके परिजनों को सुपुर्द की जाएगी। इस दीक्षांत समारोह में शीतकालीन 2021 और ग्रीष्मकालीन 2022 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 108 विद्यार्थियों को कुल 195 मेडल और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ऐसे ही डॉ. शुभांगी परांजपे को डी.लिट डिग्री प्रदान की जाएगी। 

नंदिनी को सर्वाधिक मेडल : दीक्षांत समारोह में नंदिनी समीर सोहनी को सर्वाधिक 7 गोल्ड मेडल व 2 पुरस्कार, विकी सुधाकर पडोले को 7 गोल्ड मेडल, अनुप्रिया रवींद्रकुमार प्रसाद को 5 गोल्ड मेडल, आदर्श कमलादास गिर्हेपुंजे को 4 गोल्ड मेडल व 1 सिल्वर मेडल, सोमराज पुंडलिक गिरडकर को 4 गोल्ड मेडल व 1 पुरस्कार और राजश्री भेजराज ढबाले को 4 गोल्ड मेडल व 1 पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 
 

 

Created On :   12 April 2023 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story