नागपुर यूनिवर्सिटी का युवारंग 8 से

Nagpur Universitys Yuvarang 8
नागपुर यूनिवर्सिटी का युवारंग 8 से
विविध स्पर्धाएं नागपुर यूनिवर्सिटी का युवारंग 8 से

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का अंतर-महाविद्यालय सांस्कृतिक स्पर्धा "युवारंग 2023' का आयोजन 8 से 10 मार्च के बीच किया गया है। विवि के अंबाझरी रोड स्थित गुरुनानक भवन और एलआईटी कैंपस परिसर में यह आयोजन होगा। जिसमें संगीत, नृत्य, नाटक, साहित्य व ललित कला विषयों में विविध स्पर्धाएं होंगी। 31 जुलाई 2022 को 25 वर्ष या इससे कम उम्र हो, ऐसे विद्यार्थी ही इस महोत्सव में शामिल हो पाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्घटन 8 मार्च को सुबह 11 बजे गुरुनानक भवन में होगा।   
 

Created On :   25 Feb 2023 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story