युवक ने लगाई फांसी फेसबुक लाइव पर डाला वीडियो

nagpur young man hanged himself, posted video on Facebook Live
युवक ने लगाई फांसी फेसबुक लाइव पर डाला वीडियो
नागपुर युवक ने लगाई फांसी फेसबुक लाइव पर डाला वीडियो

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नया पुलिस स्टेशन अंतर्गत कुंभारे कॉलोनी निवासी कृतांक डोंगरे (21) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि करीब 1.30 बजे के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि खुदकुशी से पहले कृतांक ने फेसबुक लाइव पर एक वीडियो भी अपलोड किया था। हालांकि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। जानकारी के अनुसार, कुंभारे कॉलोनी निवासी कृतांक डोंगरे की पत्नी मायके गई थी। मां किसी रिश्तेदार के यहां बाहर गांव तथा पिता और अन्य भाई व बहन नागसेन नगर के घर में सो रहे थे। इस बीच अकेला होने पर कृतांक ने फेसबुक पर लाइव प्रसािरत करते हुए रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल रवाना किया गया। फिलहाल आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच नया थाना पुलिस कर रही है।

Created On :   5 April 2023 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story