नागपुर का सर्राफा बाजार 10 दिन रहेगा, कोरोना की चेन काे तोड़ने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से सर्राफा व्यापारियों के संगठन ने व्यापारियों से 24 अगस्त से से 3 सितंबर तक दुकाने बंद रखने का आह्वान किया है। सर्राफा व्यापारी राजेश रोकडे ने बताया कि कोरोना वायरस का पूरे शहर में संक्रमण फैल रहा है। एक आंकड़े के अनुसार शहर में अब तक 500 से अधिक छोटे-बड़े व्यापारी कोरोना का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसीलिए संगठन ने आगामी 10 दिनों के लिए व्यापार और रोजगार बंद करने का निर्णय लिया है।
श्री रोकडे ने बताया कि शहर के सरकारी अस्पतालों में बेड नहीं है। प्राइवेट हॉस्पिटल का खर्च वहन करना बस की बात नहीं है। इसीलिए संस्था ने व्यापारियों से अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए अगले 10 दिनों तक दुकाने बंद रखने की अपील की है। हालांकि किसी को बाध्य नहीं किया जा रहा है। साथ ही कहा कि संस्था की ओर से दुकाने बंद रखने के लिए किसी भी दुकानदार को बाध्य नहीं किया जा रहा है।
Created On :   24 Aug 2020 9:57 AM IST