सीएसटीपीएस को नेशनल पावर प्लांट अवार्ड

National Power Plant Award to CSTPS
सीएसटीपीएस को नेशनल पावर प्लांट अवार्ड
चंद्रपुर सीएसटीपीएस को नेशनल पावर प्लांट अवार्ड

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। यहां का चंद्रपुर महाऔष्णिक विद्युत केंद्र (सीएसटीपीएस) बिजली उत्पादन क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए ख्याति प्राप्त है। नैसर्गिक संसाधन (पानी, कोयला और तेल) संरक्षण और इष्टतम का उपयोग किया जाता है। महाराष्ट्र में सस्ती और नियमित बिजली आपूर्ति करने में सीएसटीपीएस का बड़ा याेगदान है। हाल ही में एनवायरो एक्सलंस कौंसिल में सीएसटीपीएस को सीईई नेशनल पावर प्लांट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कौंसिल आॅफ एनवायरो एक्सलंस ने 13 और 14 मार्च को थर्मल पावर प्लांट में आपरेशन मेंटनंस रिनोवेशन एंड मार्डनायजेशन कान्फंरस 2023 अंतर्गत नेशनल पावर प्लांट अवार्ड 2023 का आयोजन किया था। जिसमें चंद्रपुर के सीएसटीपीएस के यूनिट क्रं. 8 और 9 आईपीपी 250 से 500 मेगावाट श्रेणी में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन यूनिट क रूप में 2023 का राष्ट्रीय पावर प्लांट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्चूअल कान्फरंस में मुख्य इंजीनियर तथा कार्यकारी संचालक पंकज सपाटे, उपमुख्य अभियंता श्याम राठोड उपस्थित थे। महानिर्मिति के अध्यक्ष और व्यवस्थापकीय संचालक डा. पी. अनबलगन, संचालक संजय मारुडकर के मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त करने की बात कार्यकारी संचालक पंकज सपाटे ने कही है।
--

Created On :   19 March 2023 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story