मैनेजमेंट एंड यूटिलाइजेशन ऑफ नेचुरल रिसोर्सेज विषय पर नेशनल सेमिनार आयोजित

National Seminar on Management and Utilization of Natural Resources organized
मैनेजमेंट एंड यूटिलाइजेशन ऑफ नेचुरल रिसोर्सेज विषय पर नेशनल सेमिनार आयोजित
महाविद्यालय में कंजर्वेशन मैनेजमेंट एंड यूटिलाइजेशन ऑफ नेचुरल रिसोर्सेज विषय पर नेशनल सेमिनार आयोजित

डिजिटल डेस्क पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में विज्ञान संकाय द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य एवं इस संगोष्ठी के संरक्षक प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा के निर्देशन में कंजर्वेशन मैनेजमेंट एंड यूटिलाइजेशन आफ  नेचुरल रिसोर्सेस विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया। सेमिनार का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना तथा आयोजन सचिव डॉ. मनोरमा गुप्ता द्वारा अतिथि स्वागत एवं परिचय के साथ हुआ। संगोष्ठी संयोजक एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार ने सभी अतिथियों का भाषिक स्वागत किया और राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरणीय प्रभाव का अध्ययन किए बिना ही किसी भी विकासीय प्रोजेक्ट को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के पूर्व कुलपति डॉ. पी.एस. बिसेन ने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि प्राकृतिक संसाधन ही मानव के लिए वास्तविक भगवान का रूप है हमें इनकी पूजा करना है अर्थात इनका संरक्षण करना है। द्वितीय वक्ता के रूप में डॉ. पी.के. श्रीवास्तव अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा एवं शहडोल ने सोलर माड्यूलेशन आफ  कॉस्मिक रेज पर चर्चा की। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सागर संभाग डॉ. जी.एस. रोहित द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अपने वक्तव्य में बताया कि हम प्राकृतिक संसाधनों का बेपरवाही से दोहन कर रहे हैं हमें अगली पीढियों को ध्यान में रखते हुए उपयोग करना चाहिए जिससे यह ग्रह भी अन्य ग्रहों की तरह बेजान ना हो जाए। इसी प्रकार अन्य वक्ताओं द्वारा भी व्याख्यान में अपने-अपने विचार रखे गए। छत्रसाल महाविद्यालय के सेमिनार में पहली बार पोस्टर प्रेजेंटेशन सेशन रखा गया था जिसमें विज्ञान संकाय के सभी विभागों के कुल 26 छात्र-छात्राओं ने अपने पोस्टर प्रजेंट किए। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जूलॉजी विभाग से शिफा खातून एमएससी, द्वितीय स्थान वनस्पति शास्त्र विभाग से राज किशोर बागरी बीएससी तृतीय वर्ष, सुपरवाइजर. डॉ मनोज कुमार शुक्ल एवं भौतिक शास्त्र विभाग से शिवम नामदेव एमएससी, तृतीय स्थान गणित विभाग से हेमलता मिस्त्री बीएससी द्वितीय वर्ष एवं कशिश जाडिया, बीएससी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। सेमिनार में डॉ. सत्यप्रकाश बेरिया ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस सेमिनार में ऑनलाइन माध्यम से महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलपति डॉ. टी.आर. थापक, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, सागर से डॉ. जी.एस. रोहित तथा ऑफलाइन मोड में डॉ. संतोष अग्निहोत्री सहित प्राध्यापकगण व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Created On :   31 Jan 2023 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story