नागपुर व अमरावती में जीत पर बोले पटोले-हमने ‘उनकी’ नाक का बाल निकाल लिया, इसलिए दर्द

National Testing Agency: Patole said on victory in Nagpur and Amravati - We took out hair from his nose, hence the pain
नागपुर व अमरावती में जीत पर बोले पटोले-हमने ‘उनकी’ नाक का बाल निकाल लिया, इसलिए दर्द
राजनीति नागपुर व अमरावती में जीत पर बोले पटोले-हमने ‘उनकी’ नाक का बाल निकाल लिया, इसलिए दर्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राज्य में सत्तांतरण पर हाल में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि ‘हम उनकी (उद्धव ठाकरे) नाक के नीचे से सरकार ले गए और वे कुछ नहीं कर सके। नागपुर शिक्षक चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार नागो गाणार की हार हुई। इस पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि वे हमारी नाक के नीचे से सरकार ले गए और हमने उनकी नाक का बाल निकाल लिया। हमें मिली सफलता के कारण भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है। विदर्भ में नागपुर शिक्षक और अमरावती स्नातक चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद मंगलवार को नाना पटोले पहली बार नागपुर पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे, विशाल मुत्तेमवार आदि उपस्थित थे। इस सफलता का श्रेय उन्होंने महाविकास आघाड़ी की एकता को दिया।

कुछ लोग साल-साल भर बैठकें नहीं लेते थे : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहब थोरात द्वारा विधानमंडल नेता पद से इस्तीफा दिया गया है। इस बारे में पूछे गए सवाल पर नाना पटोले ने सर्वप्रथम बालासाहब थोरात को उनके जन्मदिन पर शुभेच्छा दी और कहा कि कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हर तीन महीने में होनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग साल-साल भर यह बैठक नहीं लेते हैं। पिछले महीने में नागपुर में हमारी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। अब हमारे सामने उपचुनाव हैं। उसके लिए रणनीति तैयार करनी है, नवनिर्वाचित शिक्षक और स्नातक विधायक का सत्कार करना है। हमारे नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलने वाले पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का सत्कार किया जाएगा। यह आयोजन करने के लिए हमने कार्यकारिणी की बैठक आगामी 15 फरवरी को रखी है। पार्टी स्तर पर इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी।

जिनका नाम होता है, उन्हीं की बदनामी होती है
युवा नेता प्रदेश नेतृत्व पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। इस कारण आपकी बदनामी नहीं हो रही है? इस सवाल पर नाना पटोले ने कहा कि ‘जिनका नाम होता है, बदनामी भी उसी की होती है’। उन्हें क्या बोलना है, बोलने दें। किसी के परिवारिक झगड़ों से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस को अब महाराष्ट्र में अच्छी सफलता मिल रही है। भविष्य में यह ग्राफ और आगे जाएगा। शायद यह किसी को पसंद नहीं आ रहा है, इसलिए बदनाम करने का प्रयास शुरू किया है।
 

Created On :   8 Feb 2023 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story