एनसीबी की स्पेशल टीम ने रिपोर्ट में किया खुलासा,आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच ठीक से नहीं की हुई, कई अफसरों की भूमिका पर उठाए सवाल 

एनसीबी की स्पेशल टीम ने रिपोर्ट में किया खुलासा,आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच ठीक से नहीं की हुई, कई अफसरों की भूमिका पर उठाए सवाल 
आर्यन खान ड्रग्स मामला एनसीबी की स्पेशल टीम ने रिपोर्ट में किया खुलासा,आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच ठीक से नहीं की हुई, कई अफसरों की भूमिका पर उठाए सवाल 

डिजिटल डेस्क,मुंबई।  फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी की रिपोर्ट में कई बड़ी बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट में कई जांच अधिाकिरयों की भूमिका संदिग्ध होने की आशंका जताई गई है।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की स्पेशल टीम की जांच रिपोर्ट में कहा गया कि इस मामले की सही तरीके से जांच नहीं हुई । जानकारी के मुताबिक अब विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। बता दें  एनसीबी ने 2021 में क्रूज पर रेव पार्टी से आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। आर्यन खान की  गिरफ्तारी के बाद इस मामले पर काफी विवाद खड़ा हो गया था। आयर्न को कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था और बाद में उन्हे जमानत दी गई थी। आर्यन खान को पूरे 22 दिन जेल में बिताने पड़े थे। एनसीबी ने भी बाद में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की स्पेशल टीम की जांच के बाद दिल्ली मुख्यालय भेजी गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच ठीक से नहीं की गई थी। जांच में पाया गया कि इस केस की पड़ताल करते हुए उन अधिकारीयों के काम में कई कमियां थीं। इस केस में 7-8 अफसरों की भूमिका संदेहास्पद मिली है, जिसकी विभागीय जांच शुरू हो गई है। बताया यह भी जा रहा है कि इस अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका दो और मामलों में भी सामने आई है। हालांकि उन केस के बारे में बताया नहीं गया है। 

बता दें कि आर्यन खान के साथ पांच अन्य लोगों को भी क्लीन चिट दी गई थी। और कहा गया था कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। आर्यन खान को पूरे 22 दिन जेल में बिताने पड़े थे। 

किस आधार पर मिली थी क्लीन चिट
एनसीबी के डीजी संजय सिंह ने कहा  है कि अरबाद मर्जेंट ने जो बयान दर्ज कराया था उसमें उसने बताया था कि उसके पास से मिली ड्रग्स आर्यन खान के लिए नहीं थी। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उसका मेडिकल नहीं करवाया गया इसलिए कहा गया कि इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि उन्होंने ड्रग्स ले रखी थी या नहीं। इसके साथ ही एनसीबी ने कहा था कि किसी भी ड्रग पैडलर ने आर्यन को ड्रग्स सप्लाई करने की बात नहीं कही थी।


 

Created On :   18 Oct 2022 7:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story