बीड में एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे की कार का एक्सीडेंट

डिजिटल डेस्क, बीड । जिले के स्थित परली से वापस लौट रहे पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे की कार का एक्सीडेंट हो गया है जानकारी के अनुसार हादसे के समय कार धनंजय मुंडे खुद चला रहे थे। हादसे का सही कारण अभी सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि मुंडे की हालत ठीक है, लेकिन उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को राकांपा के विधायक व पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे दिन भर के कार्यक्रम और विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर परली में अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी देर रात वाहन से नियंत्रण छूट गया और वाहन सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई । हादसे में धनंजय मुंडे मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। डाक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है ।
मामूली घायल
दरअसल हादसे की जानकारी खुद धंनजय मुंडे ने अपने ट्विट पर दी की दिन भर के कार्यक्रम और विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर परली में अपने घर की ओर लौटते वक्त देर रात के समय वाहन से नियंत्रण छूट जाने से मामूली दुर्घटना हो गयी। छाती में हल्की चोट लगी है डाक्टर ने आराम करने की सलाह दी है।धनंजय मुंडे ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है । अफवाह पर विश्वास मत न करें।
Created On :   4 Jan 2023 7:56 PM IST