नया विवाद, संविधान पार्क समिति से विधायक, पूर्व विधायकों को हटाया

New controversy, MLA removed from Constitution Park Committee, former mlas
नया विवाद, संविधान पार्क समिति से विधायक, पूर्व विधायकों को हटाया
अध्यक्ष डॉ.गिरीश गांधी ने कुलगुरु को भेजा इस्तीफा नया विवाद, संविधान पार्क समिति से विधायक, पूर्व विधायकों को हटाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के बहुचर्चित संविधान प्रस्तावना पार्क के उद्घाटन से पूर्व एक नया विवाद सामने आया है। कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी ने डॉ.बाबासाहब आंबेडकर लॉ कॉलेज में बन रहे संविधान प्रस्तावना पार्क की समिति के सदस्य विधायक प्रवीण दटके, पूर्व विधायक जोगेंद्र कवाडे, प्रकाश गजभिए, पूर्व कुलसचिव डॉ. पुरणचंद्र मेश्राम और डॉ.अनिल हिरेखन को तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया है। कुलगुरु के इस मनमाने फैसले के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता और इस समिति के अध्यक्ष डॉ.गिरीश गांधी ने भी अपना इस्तीफा भेज दिया है। गौरतलब है कि डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर यह पार्क बनाने का फैसला लिया गया था। डॉ. मेश्राम ने इस पार्क की संकल्पना रखी थी। अब पार्क का कार्य 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है और कुछ ही दिनों में इसका उद्घाटन है। उक्त सदस्य बीते कई वर्षों से पार्क के निर्माणकार्य की देख-रेख कर रही समिति का हिस्सा थे।

बदले की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि सदस्यों द्वारा कुलगुरु की अनिमयितताओं की शिकायत केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से की गई थी, ऐसे ही विधायक दटके ने कुलगुरु की शिकायत शिक्षा मंत्री से की थी। सदस्यों का आरोप है कि इसी के बदले के रूप में उन्हें समिति से तत्काल बाहर कर दिया है। इस मामले में कुलगुरु समेत विवि के अन्य अधिकारियों से संपर्क करने पर उनकी ओर से कोई उत्तर नहीं मिला।

ये तो परिश्रम का अपमान
डॉ.गांधी ने कुलगुरु को भेजे अपने पत्र में कहा है कि बीते अनेक वर्ष से बन रहे इस संविधान प्रस्तावना पार्क कि लिए समिति के सभी सदस्यों ने खूब परिश्रम किया। बीते तीन वर्षों से बड़े ही अभ्यासपूर्ण तरीके से पार्क के निर्माण पर ध्यान दिया। अब जब कार्य अंतिम चरण में है और कुछ ही दिनों में इसका उद्घाटन होना है, तो ऐसे आनन-फानन में सदस्यों को समिति से बाहर कर देना उनके परिश्रम का अपमान है। डॉ.गांधी ने कुलगुरु से पार्क के उद्घाटन तक समिति के सभी सदस्यों को कायम रखने की अपील की है। लेकिन अगर सदस्यों का बाहर करने का कुलगुरु का फैसला अंतिम है, तो डॉ.गांधी इस समिति के अध्यक्ष बने रहने के इच्छुक नहीं हैं।
 

Created On :   5 April 2023 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story