अज्ञात कारणों के चलते नवविवाहिता ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले के अजयगढ थाना अंतर्गत ग्राम कगरेका बारा में एक २२ वर्षीय नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नवविवाहिता गौराबाई यादव ने दिनांक २५ फरवरी को अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को गई। बताया जा रहा है कि मृतिका ने अपने हांथ की हथेली पर पेन से लिखा है मेरे मम्मी पापा को मत फंसाना मैं अपनी मर्जी से मरी हूं प्लीज मेरे मम्मी-पापा को कुछ मत कहना। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है वहीं परिजनों द्वारा इसकी सूचना अजयगढ थाना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव को फांसी के फंदे से उतारा गया और पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पीएम करवाया गया और पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। गौरी की शादी छतरपुर जिले के नौगांव के जोरन गांव के धीरेंद्र सिंह यादव के साथ हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच आपसी तनाव रहता था। वहीं मौके पर तहसीलदर सुरेन्द्र कुमार अहिरवार भी पहुंचे। आखिर महिला ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह तो पुलिस जांच के उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगा।
Created On :   26 Feb 2023 3:57 PM IST