आज निकाली जाएगी निषाद राज जी की शोभायात्रा

Nishad Rajs procession will be taken out today
आज निकाली जाएगी निषाद राज जी की शोभायात्रा
पन्ना आज निकाली जाएगी निषाद राज जी की शोभायात्रा

डिजिटल डेस्क,पन्ना। श्री गुहराज निषादराज जयंती समारोह का भव्यता पूर्वक आयोजन किया जा रहा र्है। जिसके तहत एक शोभायात्रा शाम ०४ बजे श्री निषाद राज भवन से नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जायेगी। इस शोभयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सभी माताओं, बहिनों एवं भाइयों से शामिल होने की अपील की गई है। 

Created On :   26 March 2023 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story