एनआईटी ने पेश किया 1213.96 करोड़ रुपए का बजट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एनएमआरडीए का बजट मुंबई में मुख्यमंत्री के हाथों पारित करने के बाद मंगलवार को नागपुर में नागपुर सुधार प्रन्यास (नासुप्र) का बजट पारित हुआ। बर्खास्तगी के संकट से बाहर निकलने के बाद नासुप्र के सभापति मनोज कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को 1213.96 करोड़ रुपए का बजट विश्वस्त मंडल के सामने पेश किया। बजट में मौजा हरपुर में नया स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई। सिविल लाइन्स स्थित वीसीए और जामठा मैदान के बाद यह नया स्टेडियम होगा। इसके लिए बजट में 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं के केंद्र में रहे नारा पार्क की आरक्षित 52.36 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण और विकास के लिए इच्छुक संस्था व व्यक्ति से ईओआय मंगाने की मंजूरी दी गई है। इसी तरह कई अन्य योजनाओं के लिए निधि का प्रावधान कर कुछ नई योजनाओं की घोषणा की गई है। विश्वस्त मंडल ने बजट स्वीकार किया। अगली बैठक में इन योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., नासुप्र विश्वस्त मोहन मते, संदीप इटकेलवार, नगररचना विभाग की सहसंचालक व विश्वस्त सुप्रिया थूल उपस्थित थे।
-यहां से आय अपेक्षित
-जमापूंजी 679.13 करोड़
-राजस्व जमा 192.62 करोड़
-अग्रिम व जमा 55.70
-घरकुल निर्माण कार्यक्रम अंतर्गत 200 करोड़
-भूखंड व दुकानों के किराए से 90 करोड़
-विकास निधि से 60 करोड़
-गुंठेवारी विकास से 160 करोड
-इन पर पर होगा खर्च
-355 करोड़ - 572, 1900 और नए ले-आउट की सुविधाओं पर
-275 करोड़- रास्तों के डामरीकरण, सीमेंट रोड के काम पर
-20 करोड़ - प्रन्यास के विभागीय कार्यालयों के निर्माणकार्य के लिए
-201.92 करोड़- दलित बस्ती सुधार योजना व अन्य आवश्यक योजनाओं पर
-98.00 करोड- आस्थापना खर्च़
इन योजनाओं पर रहेगा फोकस
-आशीर्वाद नगर, कलमना में मार्केट विकास पर 10 करोड़
-नासुप्र व मनपा द्वारा संयुक्त रूप से गोकुलपेठ मार्केट का विकास
-उत्तर नागपुर में सब्जी मार्केट प्रस्तावित
-सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट व मेन सीवर, मलनिस्सारण प्रक्रिया के लिए 10 करोड़
-दिव्यांगों के लिए दक्षिण नागपुर में स्टेडियम का काम प्रस्तावित
-अंबाझरी में विरंगुडा पार्क की निर्मिति के लिए 5 करोड़, मनोरंजन पार्क भी प्रस्तावित
-दिव्यांगों के लिए अनुभूति पार्क प्रकल्प के लिए 8.97 करोड़
-संत जगनाडे महाराज स्मारक के लिए 5.30 करोड़
-पूर्व नागपुर में वाणिज्यिक संकुल प्रस्तावित
-प्रदर्शनी भवन व 5 ई-लाइब्रेरी तैयार करने का प्रस्ताव
-डॉ. आंबेडकर स्पोर्ट पार्क आहूजा नगर में स्वीमिंग पूल प्रस्तावित
वसूली सिर्फ 2 प्रतिशत : नक्शे पारित करने सहित विविध योजनाओं को मंजूरी देते समय नागपुर सुधार प्रन्यास द्वारा 4 प्रतिशत तक शुल्क वसूला जाता है। बैठक में इस शुल्क वसूली का विरोध किया गया। विश्वस्त मोहन मते ने मनपा द्वारा इस संबंध में 2 प्रतिशत शुल्क वसूली का हवाला दिया। इसके बाद नासुप्र ने भी अब 4 प्रतिशत की बजाए िसर्फ 2 प्रतिशत शुल्क वसूलने का निर्णय लिया है। इससे नागरिकों सहित बिल्डरों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
Created On :   29 March 2023 10:54 AM IST