"तुनिषा पर धर्म परिवर्तन के लिए नहीं डाला दबाव'

No pressure was put on Tunisha to convert
"तुनिषा पर धर्म परिवर्तन के लिए नहीं डाला दबाव'
शीजान खान के परिजनों की सफाई "तुनिषा पर धर्म परिवर्तन के लिए नहीं डाला दबाव'

डिजिटल डेस्क , मुंबई। टेलीविजन सीरियल के सेट पर आत्महत्या करने वाली अभिनेत्री तुनिषा शर्मां की मौत के मामले में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान के परिजनों और उसके वकील ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर तुनिषा के परिजनों की तरफ से लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि तुनिषा पर धर्म बदलने को लेकर कोई दबाव नहीं डाला गया था। 

शीजान की मां, बहन और वकील ने तुनिषा की मां वनीता शर्मा के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कितुनिषा की मां वनिता के सभी आरोप झूठे हैं। उनका परिवार तुनिषा को अपनी बेटी की तरह रखता था। सभी लोग उसका बहुत ख्याल रखते थे। पता नहीं कि वे इस तरह के आरोप क्यों लगा रही हैं। शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि तुनिषा को बुर्का पहनाने, दरगाह ले जाने और उर्दू सिखाने की बात गलत है। जो फोटो सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे हैं, वह शूटिंग का है। शीजान और तुनिषा जिस सीरियल में काम करते है, उसकी भाषा उर्दू है। इस कारण हो सकता है कि उसकी भाषा वैसी हो गई, लेकिन इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।शीजान की मां ने कहा कि हमारा परिवार एक इज्जतदार परिवार है।हम सबचीजों को समझते हैं।तुनिषा की मां ने अपनी बेटी को छोड़ दिया था। 
तुनिषा के मां से नहीं थे अच्छे रिश्ते 

शीजान की मां ने कहा कि अपने पिता के निधन के बाद तुनिषा तनाव में रहती थी। तुनिषा अपनी मां का फोन कॉल रिसीव नहीं करती थी। तुनिषा की मां उसके पैसों पर कब्जा रखती थी। तुनिषा को 100 रुपए भी चाहिए होते थे तो उसे मां से मांगना पड़ता था। तुनिषा ने एक बार शीजान को महंगा गिफ्ट दिया था। इसके बाद शीजान ने कहा कि इतने महंगे गिफ्ट की जरूरत नहीं है। मैं पैसे दे देता हूं।शीजान के परिवार ने तुनिषा के कथित मामा पवन शर्मा पर भी आरोप लगाए। साथ ही संजीव कौशल का भी नाम लिया। संजीव कौशल, तुनिषा के पिता के बचपन के दोस्त हैं। शीजान के परिजनों ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संजीव कौशल के साथ तुनिषा के संबंध अच्छे नहीं थे। संजीव कौशल चाहते थे कि तुनिषा चंडीगढ़ में रहे, इसके लिए मां वनिता तैयार थी, लेकिन तुनिषा नहीं मानी। तुनिषा के सामने जैसे ही संजीव कौशल का नाम लिया जाता था, वो तनाव में आ जाती थी।शीजान की मां ने कहा, वनीता जी झूठ बोल रही हैं। क्या वे चाहती हैं कि एक और बच्चा (शीजान खान) भी आत्महत्या कर ले। शीजान पूरी तरह बेकसूर है। उसने कुछ नहीं किया है।शीजान की बहन फलक नाज ने खुद को तुनिषा की बड़ी बहन जैसा बताते हुए कहा कि वह हमारे परिवार की सबसे छोटी सदस्य थीं। हम उससे बहुत प्यार करते थे। उसकी तकलीफ हम नहीं देख सकते थे।

Created On :   2 Jan 2023 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story