पूर्व पार्षद सहित दो के खिलाफ असंज्ञेय प्रकरण दर्ज

Non-cognizable case registered against two including former councilor
पूर्व पार्षद सहित दो के खिलाफ असंज्ञेय प्रकरण दर्ज
धमकाने का आरोप पूर्व पार्षद सहित दो के खिलाफ असंज्ञेय प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूर्व पार्षद सहित दो लोगों के खिलाफ िगट्टीखदान थाने में असंज्ञेय प्रकरण दर्ज िकया गया है। आरोप है कि, उन्होंने महिला का रास्ता बंद िकया। गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की भी दी। भिवसनखोरी निवासी चंद्रकला िकसन येरकुलवार (35) और उसकी पड़ोसी ननद लक्ष्मी दिलीप इरपाते (52) मजदूरी करती हैं। उनके मकान के सामने चंद्रकला का जेठ और लक्ष्मी का भाई अजय येरकुलवार (32) का मकान है। अजय ने मकान के सामने दीवार खड़ी की, इससे चंद्रकला और लक्ष्मी के परिवार के सदस्यों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इसे लेकर उनमें विवाद हुआ। समस्या को हल करने जब वह पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी के पास गए, तो वह भी अजय का साथ देने लगा। दोनों ने गाली-गलौज कर चंद्रकला और लक्ष्मी को जान से मारने की धमकी दी, जिससे अजय व कमलेश के खिलाफ गुरुवार को असंज्ञेय प्रकरण दर्ज िकया गया है।

 

Created On :   3 March 2023 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story