अब सीएमराईज स्कूल के बच्चे सीखेंगें जूडो एवं बनायेंगे रोबोट

Now children of CMrise school will learn judo and make robots
अब सीएमराईज स्कूल के बच्चे सीखेंगें जूडो एवं बनायेंगे रोबोट
भोपाल अब सीएमराईज स्कूल के बच्चे सीखेंगें जूडो एवं बनायेंगे रोबोट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीएम राईज स्कूल के बच्चे अब स्कूल में जूडों के साथ रोबोट बनाते हुए दिखेंगे। शनिवार को सीएमराईज स्कूल शा.उ.मा. विद्यालय बरखेड़ी भोपाल में जूडो नोडल प्रशिक्षण केन्द्र एवं रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय डीएस कुशवाहा, अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय धीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस स्कूल को मप्र के विभिन्न खेलों में चयनित 115 स्कूलों में शामिल किया गया है। इस हेतु विभाग की तरफ से जूडो की प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई है। रोबोटिक्स लैब के लिए जिज्ञासा एनजीओ की तरफ से आइडिया/वोडाफोन द्वारा समस्त लैब तैयार कराई गई है एवं प्रशिक्षक भी एनजीओ द्वारा प्रदत्त कराया गया है।

 बताया गया है सीएमराईज स्कूल बरखेड़ी भोपाल के विद्यार्थी इसी सत्र से जूडो का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रषिक्षण के लिए विभाग द्वारा योग्य प्रषिक्षक उपलब्ध कराया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल नितिन सक्सेना, जिला क्रीड़ा अधिकारी डीएस धुर्वे, क्रीड़ा विशेषज्ञ डीपीआई राजेश यादव, स्कूल प्राचार्य केडी श्रीवास्तव, उपप्राचार्य पवन द्विवेदी एवं स्कूल खेल प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Created On :   25 March 2023 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story