अब एसटी बसों से दूसरे जिलों तक कर सकेंगे यात्रा

Now ST buses will be able to travel to other districts
अब एसटी बसों से दूसरे जिलों तक कर सकेंगे यात्रा
अब एसटी बसों से दूसरे जिलों तक कर सकेंगे यात्रा

डिजिटल डेस्क,मुंबई। प्रदेश सरकार ने गणेशोत्सव त्योहार के ऐन पहले यात्रियों को आवागमन के लिए बड़ी राहत दी है। सरकार ने महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) अंतर जिला परिवहन सेवा को अनुमति दे दी है। इससे गुरुवार से एसटी की बसों में यात्री एक जिले से दूसरे जिले में सफर कर सकेंगे। इसके लिए एसटी बसों और यात्रियों को किसी मंजूरी और ई-पास की जरूरत नहीं पड़ेगी।   बुधवार को राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया गया। पत्रकारों से बातचीत में राज्य के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने कहा कि यात्री गुरुवार से एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए एसटी की बसों में सफर कर सकेंगे। परिवहन के समय यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि एसटी की बसों का यात्री किराया नहीं बढ़ाया गया है। एसटी की सामान्य, शिवशाही, शिवनेरी समेत सभी बसें परिवहन की लिए शुरू होंगी। लंबी और मध्यम दूरी की बसों के लिए अग्रिम आरक्षण की सुविधा शुरू कर दी गई है। परब ने कहा कि जैसे-जैसे शहरों में कामकाज शुरू हो रहा है वैसे-वैसे एसटी की बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। परब ने कहा कि कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन के अवधि में पांच महीने से एसटी की बस सेवा बंद थी। केवल अत्यावश्यक सेवाओं के लिए एसटी की बसों का इस्तेमाल किया जा रहा था। सरकार के आदेश के बाद 22 मई से केवल जिले के भीतर ही एसटी की बसों को परिवहन की मंजूरी दी गई थी। इससे एसटी की 1300 बसों की 7287 फेरियों के जरिए लगभग डेढ़ लाख यात्री सफर कर रहे थे।  

Created On :   19 Aug 2020 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story