राशन मांगने पर हितग्राही को गोदाम में बंद कर पीटा

डिजिटल डेस्क,पन्ना। राशन की कालाबाजारी की शिकायतों पर जांच और कार्यवाही नहीं होने से सेल्समैनों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि राशन न मिलने के संबध में पूंछतांछ करने पर वह अब हितग्राहियों पर हमला भी करने लगे हैं। मामला पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम मडैयन का है जहां ग्राम कंगाली निवासी हितग्राही रज्जू यादव राशन लेने ग्राम मडैयन स्थित उचित मूल्य दुकान पर गया था जहां सेल्समैन रामलला गर्ग के द्वारा दो माह का राशन दर्ज कर केवल एक माह का राशन दिया जा रहा था जिसका विरोध करने पर सेल्समैन रामलला गर्ग और उसके पुत्र छोटू गर्ग रज्जू को पकडकर गोदाम के अंदर घसीट ले गए और दरवाजा बंद कर लाठी से बेरहमी से मारपीट कर दी गई। जिससे रज्जू यादव के सिर सहित पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया है जहां इलाज जारी है।
Created On :   26 March 2023 5:57 PM IST