चैत्र नवरात्र के पहले दिन अनाथ कन्या को मिली सात समन्दर पार गोद

On the first day of Chaitra Navratri, an orphan girl got adopted across seven seas.
चैत्र नवरात्र के पहले दिन अनाथ कन्या को मिली सात समन्दर पार गोद
सतना चैत्र नवरात्र के पहले दिन अनाथ कन्या को मिली सात समन्दर पार गोद

डिजिटल डेस्क, सतना। चैत्र नवरात्र के पहले दिन ही स्थानीय शहर से सुखद खबर सामने आई है। बीते दो सालों से मातृछाया में पल रही अनाथ बेटी को सात समंदर गोद मिली है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को विदेशी माता-पिता को बेटी के साथ बच्ची का पासपोर्ट सौंपा। बच्ची को विशेष देखरेख की जरूरत है। कम वजन और नाटे कद की होने के कारण इस बच्ची को हिंदुस्तान के किसी भी पैरेंट्स ने एडॉप्ट नहीं किया था, इसके बाद बच्ची को फॉरेन एडॉप्शन में रखा गया। पेशे से इटली के मैकेनिकल इंजीनियर आरसिनी एन्ड्यि इटली ने इस बच्ची को देखा और सारी टेस्ट रिपोर्ट हासिल करने के बाद उसे लेने का निर्णय लिया।

प्रोसेस में लगे एक साल

एडॉप्शन की गाइडलाइन में बदलाव होने की वजह से कागजी कार्यवाही में 6 महीने का समय लग गया। एडीएम ने वीडियो कॉल पर माता-पिता से इटली बात की और फिर उसके बाद दत्तक ग्रहण की प्रोसेस शुरू हुई। इन सब में करीब 1 साल का वक्त लगा। बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट बनवाकर माता-पिता को बुलाया गया। आज शहर के मेयर योगेश ताम्रकार, डीपीओ सौरभ सिंह, सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, बाल कल्याण समिति सतना की अध्यक्ष राधा मिश्रा, सीधी सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष मोनिका श्रीवास्तव, शांति शिरोमणि पयासी की मौजूदगी में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने बालिका का पासपोर्ट इटैलियन फैमिली को सौंपकर इटली के लिए रवाना किया। इस मौके पर संस्था के प्रदीप सक्सेना, स्थानीय सीडब्ल्यूसी मेम्बर चंद्रकिरण श्रीवास्तव, रेखा सिंह, जान्हवी त्रिपाठी, अमर सिंह, राजेश मेहता, अशोक सिंह, राम चरण गुप्ता, जितेंद्र जैन, जागृत कपूर, राजेंद्र कुशवाहा, विनीत सोनी, महेंद्र कुशवाह, धर्मेंद्र सिंह, सत्यनारायण दहिया, अर्चना सिंह मौजूद रहे।

Created On :   23 March 2023 3:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story