महिला दंत चिकित्सकों द्वारा एकदंत क्लीनिक का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क पन्ना। विगत ०८ जनवरी २०२३ दिन रविवार को पन्ना शहर में जिला अस्पताल रोड पुरानी एलआईसी के सामने एकदंत डेंटल केयर क्लीनिक का उद्घाटन जिला अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय एवं अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ अशोक चतुर्वेदी के द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में डॉ. एस.के. त्रिपाठी, डॉ. अरूण कुमार जैन, डॉ. के.पी. राजपूत, डॉ. महेश विश्वकर्मा, डॉ. पंकज पाण्डेय, डॉ. हेमन्त चौरहा, डॉ. शुभांगी परमार, महेश सिंह मेहदेले, राजेश सिंह मेहदेले, आशुतोष सिंह मेहदेले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, श्रीमती मंजुलता जैन एडवोकेट, श्रीमती साधना परमार, डॉ. एस.पी.एस. परमार, वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा सहित अन्य पत्रकारगण, शहर के गणमान्य नागरिक व जिला अस्पताल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। एकदंत क्लीनिक की संचालिका डॉ. नीति सिंह मेहदेले एवं डॉ. निधि जैन दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ ने बतलाया कि पन्ना शहर में प्रथम दांतों की क्लीनिक महिला चिकित्सकों के द्वारा खोला गया है। यहां पर अत्याधुनिक मशीन एवं एडवांस तकनीक के द्वारा दंातों से जुडे सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया जायेगा।
Created On :   13 Jan 2023 5:08 PM IST