जायलो कार पलटने से एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ थाना व वीरा चौकी अन्तर्गत तिवारी पुरवा शासकीय स्कूल के पास बीती 21-22 फरवरी की रात एक तेज रफ्तार जायलो कार पलटने से एक की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि अजयगढ़ से वीरा की ओर जा रही सफेद रंग की जायलो कार क्रमांक यूपी-90-एच-6003 अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड गए एवं गाड़ी में बैठे राजा पटेल पिता राम मिलन पटेल निवासी माधौगंज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खुशीराम उर्फ बलैया सोनकर पिता दीनदयाल उम्र 36 वर्ष निवासी माधौगंज गम्भीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही वीरा चौकी पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत राजा पटेल को मृत घोषित कर दिया और खुशीराम उर्फ बलैया को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने के चलते जिला अस्पताल पन्ना से रेफर कर दिया है। मृतक के शव का पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउस भेज दिया गया है घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
Created On :   23 Feb 2023 1:54 PM IST