जंग का मैदान हो या क्रिकेट मैदान पाकिस्तान को हराएंगे मुरलीधर मोहोल

जंग का मैदान हो या क्रिकेट मैदान पाकिस्तान को हराएंगे  मुरलीधर मोहोल
केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने रविवार को होने वाले एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को आसानी से मात देगी।

पुणे, 28 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने रविवार को होने वाले एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को आसानी से मात देगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले उन्होंने पुणे में आईएएनएस से बातचीत की।

बातचीत में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को मार गिराया।

कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जब भी भारत के सामने आएगा, उसे हार का सामना ही करना पड़ेगा। कारगिल युद्ध में भारत ने विजय हासिल की, उसी तरह आज क्रिकेट के मैदान में भी इतिहास दोहराया जाएगा। जैसा वहां हुआ, वैसा ही इस फाइनल मैच में होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और पाकिस्तान को करारी शिकस्त देगी।

बता दें कि एशिया कप में भारत ने अभी तक जितने भी मुकाबले खेले हैं, सभी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। भारत का पाकिस्तान के साथ दो बार आमना-सामना हुआ है और दोनों मैच में भारत पाकिस्तान पर हावी रहा है। इन दोनों मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को स्कोर चेज करने के लिए दिया। भारत ने भी दोनों मैच में आसानी से रन चेज करते हुए जीत हासिल की।

फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर में प्रार्थनाओं को दौर जारी है, कानपुर से लेकर वाराणसी तक हवन-पूजन किया गया।

भारतीय फैंस को विश्वास है कि टीम इंडिया पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में आसानी से हरा देगी। फाइनल मुकाबले में दुनियाभर की नजरें भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर हैं। इसके साथ ही शुभमन गिल से भी भारतीय टीम को उम्मीदें होंगी, वे फाइनल मुकाबले में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाएं। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल खेला जा रहा है।

Created On :   28 Sept 2025 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story