छत्तीसगढ़ रायपुर की इंक फैक्ट्री में भीषण आग, काबू पाने में जुटी दमकल टीम

छत्तीसगढ़  रायपुर की इंक फैक्ट्री में भीषण आग, काबू पाने में जुटी दमकल टीम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में रविवार दोपहर एक इंक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने फैक्ट्री के गोदाम में रखी इंक के अलावा थिनर और पेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।

रायपुर, 28 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में रविवार दोपहर एक इंक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने फैक्ट्री के गोदाम में रखी इंक के अलावा थिनर और पेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग को नियंत्रित करने में कठिनाई हुई। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी सहायता के लिए पहुंची हुई है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, लेकिन इसे पूरी तरह बुझाने में अभी समय लगेगा।

मौके पर मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। आग लगने की जानकारी जैसे ही प्राप्त हुई, वैसे ही फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर लगभग काबू पाया जा चुका है।" उन्होंने आगे कहा कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत रिस्पॉन्स दिया और लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित हटाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद हैं।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, इसलिए अब तक किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। हालांकि, संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है।

Created On :   28 Sept 2025 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story