एमबीए अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण हुए 600 में से केवल 80 विद्यार्थी

Only 80 out of 600 students passed in MBA final year
एमबीए अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण हुए 600 में से केवल 80 विद्यार्थी
शिक्षा एमबीए अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण हुए 600 में से केवल 80 विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर | हाल ही में गोंडवाना विद्यापीठ द्वारा एमबीए अंतिम वर्ष के परिणाम घोषित किए गए। लेकिन इन परिणामों को देखकर विद्यार्थियों ने अचंभित होकर विद्यापीठ द्वारा पुन: पेपर की जांच करने की मांग की है। बताया गया कि चंद्रपुर के सौ लिना किशोर मामीडवार इंस्टीट्यूट आॅफ रिसर्च मैनेंजमेंट काॅलेज, रिनायन्सेस ग्रुप ऑफ रिसर्च एंड मैनेंजमेंट कालेज तथा बल्लारपुर इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नॉलॉजी कालेज के एमबीए के लगभग 600 विद्यार्थियों ने शीतसत्र 2022 की परीक्षा दी थी। हाल ही में 3 फरवरी को गोंडवाना विद्यापीठ द्वारा इसके परिणामों की घोषणा की गई। लेकिन इसमें केवल 80 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए। यह कारनामा पेपर जांच दौरान अनदेखी करने से हुआ है। विद्यार्थियों ने पुन: नि:शुल्क पेपर की जांच करने, पेपर की सॉफ्ट प्रत विद्यार्थियों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाए, विद्यापीठ द्वारा सूचित की गई रि-चेकिंग की अंतिम तिथि पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। इस संदर्भ में तीनों कालेज के माध्यम से विद्यापीठ को ई-मेल भेजा गया था। जिसके मद्देनजर विद्यापीठ द्वारा विद्यार्थियों  की मांग पर ऑनलाइन बैठक ली गई थी। लेकिन बैठक में किसी प्रकार के ठोस उपाय नहीं निकलने से विद्यार्थियों ने पेपर रिचेकिंग करने की मांग का ज्ञापन तीनों महाविद्यालय के प्राचार्य से की। इस अवसर पर श्याम बोबड़े, सानू स्वमय, यश ताडसाम, गौरव, भवरकर, वैष्णवी सतोकर, शिवानी वाटेकर, पल्लवी हजारे, मयूर चटप सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे। 
 

Created On :   7 Feb 2023 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story