कपड़े नहीं धुले तो गोंदिया मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन बंद

Operation closed at Gondia Medical College
कपड़े नहीं धुले तो गोंदिया मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन बंद
कपड़े नहीं धुले तो गोंदिया मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन बंद

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। बीते चार दिनों से गोंदिया के शासकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। कारण बस इतना है कि मरीजों के ऑपरेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़ों की धुलाई नहीं हो पा रही है। इस मामूली से कारण के चलते कॉलेज में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने नवंबर 2016 से कपड़ा धुलाई का बिल संबंधित लांड्री संचालक को अदा नहीं किया है। इस कारण अस्पताल के कपड़े गंदे पड़े होने से ऑपरेशन रोक दिए गए हैं। इस मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन औसतन 20 से 22 ऑपरेशन किए जाते हैं। इन शल्यक्रियाओं में स्वच्छ कपड़ों का उपयोग करना अनिवार्य होता है, परंतु लांड्री संचालक नारायण कनोजिया का बिल अदा नहीं किए जाने से उन्होंने कपड़े धोने बंद कर दिए हैं।

इस प्रकरण में मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन वीपी रुखमोडे का कहना है कि कपड़ों की धुलाई का बिल संबंधित एजेंसी या व्यक्ति द्वारा जमा नहीं कराया गया। जिसके चलते उनकी राशि अदा नहीं की जा सकी। इस कार्य का टेंडर जिला शासकीय चिकित्सालय के माध्यम से किया गया था। बहरहाल मरीजों की स्थिति को देखते हुए यथाशीघ्र बिल अदा किया जाएगा।

Created On :   8 July 2017 12:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story