संतरा बिक्री के लिए नागपुर रेलवे स्टेशन पर मिलेगा स्थान

Orange place for sale at Nagpur railway station
संतरा बिक्री के लिए नागपुर रेलवे स्टेशन पर मिलेगा स्थान
संतरा बिक्री के लिए नागपुर रेलवे स्टेशन पर मिलेगा स्थान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरा उत्पादक किसान रेलवे स्टेशन पर संतरा बेच पाएंगे। नागपुर व अमरावती जिले के संतरा उत्पादकों के लिए मध्य रेलवे यह व्यवस्था करने जा रही है। रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने ने यह जानकारी दी है। मध्य रेलवे महाव्यवस्थापक संजीव मित्तल व विभागीय रेलवे व्यवस्थापक सोमेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारियों से वीडियाे कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा में रामटेक क्षेत्र के विविध मुद्दे रखे गए।

सांसद तुमाने ने रामटेक क्षेत्र के किसानों के लिए नागपुर से स्पेशल किसान गाड़ी चलाने की मांग की। साथ ही रेलवे स्टेशन पर किसानों को संतरा बेचने देने का निवेदन किया। तुमाने संसद की परिवहन समिति के सदस्य भी हैं। उन्होंने नागपुर वर्धा तीसरी लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण से संबंधित अड़चन जल्द दूर करने को कहा। बुटीबोरी में सुपरफास्ट ट्रेन के स्टॉपेज की भी मांग की। कलमेश्वर, नरखेड़, मोवाड़ में रेलवे से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की। 
 


 

Created On :   21 Aug 2020 8:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story