पर्लकोटा नदी उफान पर, सौ से अधिक गांवों का संपर्क टूटा

Over a hundred villages have been cut off on the Pearlcota river spurt
पर्लकोटा नदी उफान पर, सौ से अधिक गांवों का संपर्क टूटा
पर्लकोटा नदी उफान पर, सौ से अधिक गांवों का संपर्क टूटा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली/चंद्रपुर/गोंदिया । जिले की भामरागड़ तहसील के समीप से बहनेवाली पर्लकोटा नदी में बुधवार शाम फिर से बाढ़ आ गई जिस कारण एक बार भी तहसील के सैंकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। इससे पूर्व ही पर्लकोटा में आयी बाढ़ से सैंकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका था। मंगलवार को स्थिति कुछ सामान्य हुई लेकिन बुधवार शाम फिर से नदी में आयी बाढ़ के कारण भामरागड-आलापल्ली मार्ग बंद हो गया। फिलहाल सौ से अधिक गांव फिर से संपर्क से बाहर हो गए हैं। चंद्रपुर तथा गोंदिया में भी आज दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।

Created On :   19 Aug 2020 2:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story