अनदेखी: शादी समारोह से लौट रहे युवकों को ब्लैक स्पॉट पर ट्रक ने रौंदा हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत, एक घायल

Overlooked: Two youths died on the spot, one injured in an accident
अनदेखी: शादी समारोह से लौट रहे युवकों को ब्लैक स्पॉट पर ट्रक ने रौंदा हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत, एक घायल
मध्य प्रदेश अनदेखी: शादी समारोह से लौट रहे युवकों को ब्लैक स्पॉट पर ट्रक ने रौंदा हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत, एक घायल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी के ग्राम तंसरामाल के पास ब्लैक स्पॉट पर सोमवार रात एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में इस ब्लैक स्पॉट को सुरक्षित करने के लिए पुलिस ने प्रस्ताव रखा था। समय रहते सुरक्षा के इंतजाम किए होते तो शायद हादसा टल सकता था।

पुलिस ने बताया कि मृतक भारत पिता सुखराम वन (30) खमारपानी, सुरेश पिता दशरथ सीलू (40) भिमालगोंदी और घायल रामजी पिता मधुकर सीलू (32) लोधीखेड़ा निवासी तीनों युवक मेहलारी में आयोजित शादी समारोह में गए थे। सोमवार रात 10.30 बजे तीनों युवक बाइक से वापस लौट रहे थे। तंसरा माल के पास नागपुर जोड़ पर बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में भारत और सुरेश ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई, तीसरे युवक रामजी को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

खामियों के कारण होते है हादसे
उमरानाला-सौंसर हाईवे से मोहखेड़ जोड़ सडक़ पर दर्जनों हादसे हो चुके हैं। नेशनल हाईवे की सडक़ से मिलने वाली पीडब्लूडी की सडक़ की ऊंचाई में अंतर है। तकनीकी खामियों और सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से अक्सर यहां हादसे होते हैं।
पुलिस पीडब्लूडी को लिख चुकी है पत्र
नागपुर हाईवे पर मोहखेड़ तिराहा ब्लैक स्पॉट घोषित है। हाईवे पर वाहनों की रफ्तार को कम करने के लिए पुलिस ने रम्बल स्ट्रिप लगाने के सुझाव जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में रखे थे। साथ ही पीडब्लूडी को भी पत्र लिखा था। लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हो सका।

Created On :   26 April 2023 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story