फिसलकर गिरने के बाद अनाज की बोरियों में दबने से पल्लेदार की मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के गुनौर थाना सुगंरहा के वेयर हाउस में अनाज की बोरियां उतारने के दोैरान अचानक फिसल कर गिर जाने और इसके साथ अनाज की गिरी बोरियों में दबने से गंभीर रूप से घायल हुए पल्लेदार मजदूर की मौत हो जाने की दुखद घटना सामने आई है। सुगरहा के वेयर हाउस में यह घटना मंगलवार दिनांक २१ फरवरी को दोपहर लगभग १२:३० बजे घटित हुई। हादसे को लेकर जानकारी सामने आई है उसके अनुसार रामप्यारे लूनिया पिता झगडू लूनिया निवासी ग्राम सुगंरहा वेयर हाउस सुगंरहा गोदाम में धान की लोडिंग का काम कर रहा था बोरियों को लोड करने के दौरान मजदूर का पैर फिसल गया और मजदूर फिसलकर नीचे गिर गया इस दौरान उसके ऊपर धान की भरी बोरियां भी गिर गई एक साथ कई बोरियां उसके ऊपर गिरने से वह अनाज की बोरियों के नीचे बुरी तरह से दब गया। नीचे गिरने की वजह से पल्लेदार रामप्यारे लूनिया के सिर में भी गंभीर चोटे आई पल्लेदार के गिरने और उसके अनाज की बोरियों में दबे होने की जानकारी होने के बाद वहां मौजूद दूसरे मजदूरो तथा अन्य लोगो द्वारा आनन-फानन में बोरियां हटाते हुए गंभीर रूप से घायल हुए पल्लेदार को निकाला गया ओैर गुनौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए सतना ले जाया जा रहा था जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई जिसके बाद मृतक पल्लेदार को वापस गुनौर लाया गया आज दूसरे दिन २२ फरवरी की सुबह गुनौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मृतक का पोस्टमार्टम होने के उपरांत पुलिस द्वारा परिजनों को सौपे जाने की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई।
अंतिम संस्कार के दिन परिजनों ने शव को रखकर किया प्रदर्शन
अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक पल्लेदार के परिजन द्वारा शव को रखकर सडक़ में राहत एवं मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शिवदयाल बागरी सहित कांग्रेस के नेता और ग्रामीण भी पीडित परिजनों के समर्थन में आए गए और मझियारी मोड पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के दौरान जानकारी मिलने पर प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी और काफी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहँुच गया प्रशासनिक अधिकारियों प्रदर्शनकारियों और परिजनों से बातचीत की गई इस दौरान ठेकेदार द्वारा मृतक के परिजनों को कुल ०१ लाख रूपए की राहत राशि दिए जाने की बात कही गई तथा ५० हजार रूपए की राशि त्वरित रूप से सहायता के रूप में उपलब्ध कराई गई। शेष राशि दो दिन के अंदर ठेकेदार द्वारा उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई। प्रशासनिक अधिकरियों द्वारा शासन की योजनाओं के अंतर्गत अन्य सहायता राशि मदद दिलावए जाने का भी आश्वासन दिया गया जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
Created On :   23 Feb 2023 2:57 PM IST