किराए में छूट मिलने से यात्री बढ़े, बसें पड़ रहीं कम

Passengers increased due to discount in fare, buses are falling short
किराए में छूट मिलने से यात्री बढ़े, बसें पड़ रहीं कम
नागपुर किराए में छूट मिलने से यात्री बढ़े, बसें पड़ रहीं कम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी बसों की खस्ता हालत सुधारने के लिए पिछले दिनों एसटी महामंडल ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को किराए में रियायत देने की घोषणा की थी। इससे बसों में यात्रियों की संख्या तो बढ़ गई है, लेकिन बसों की कमी होने लगी है। टिकट में छूट मिलने से बड़ी संख्या में यात्रियों का रुझान सरकारी बसों की ओर हो रहा है। बसों की कमी से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अचानक बढ़ने लगे यात्री : एसटी महामंडल की बसों की हालत जर्जर हो चुकी है। जो बसें चल रही हैं, वह भी रास्ते में कहां खड़ी हो जाएं, इनका कोई भरोसा नहीं है।

 बसों की दयनीय स्थिति के कारण यात्री निजी बसों को प्राथमिकता दे रहे थे, जिससे महामंडल को घाटा हो रहा था। इस घाटे को कम करने और यात्रियों को आकर्षित करने के लिए एसटी महामंडल ने पिछले दिनों महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को किराए में रियायत देने की घोषणा की थी, जिसमें 75 साल के ऊपर के नागरिकों को 100 प्रतिशत रियायत, महिलाओं को 50 प्रतिशत और 55 वर्ष से ज्यादा के यात्रियों को 50 प्रतिशत रियायत दी जा रही है। इससे एसटी में सफर करने वालों की अचानक संख्या बढ़ गई है। जगह नहीं मिल रही : इन दिनों स्कूलों की छुटि्टयां होने लगी हैं, जिससे भी यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में महामंडल के पास बसें कम पड़ने लगी हैं। नागपुर से अमरावती, नांदेड़, चंद्रपुर, काटोल, बल्लारपुर, पांढुर्णा आदि लंबी दूरी की ओर जाने वाली बसों में यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है, जिसके चलते क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बसों में ढोया जा रहा है।

Created On :   6 April 2023 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story