193 करोड़ की वसूली के लिए काटे जाएंगे पथदीप और जलापूर्ति के कनेक्शन

Path lamp and water supply connections will be cut for recovery of 193 crores
193 करोड़ की वसूली के लिए काटे जाएंगे पथदीप और जलापूर्ति के कनेक्शन
अमरावती 193 करोड़ की वसूली के लिए काटे जाएंगे पथदीप और जलापूर्ति के कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  जिले में जलापूर्ति करनेवाली 1 हजार 930 योेजनाओं के पास बिजली बिल के 77 करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपए तथा स्ट्रीट लाइट के बिजली बिल के बदले 115 करोड़ 86 लाख 88 हजार रुपए बकाया है। जिससे संबंधित प्रशासन ने इसकी तत्काल दखल लेकर वर्तमान अथवा बकाया बिजली बिल भरकर सहयोग करने का अाह्वान महावितरण ने किया है। मार्च महीने के अंतिम चार दिन शेष रहे हंै। महावितरण के अधिकारी, अभियंता व कर्मचारी बिजली बिल वसूली के लिए हर कार्यालय पर दस्तक दे रहे हैं। घरेलू, वाणिज्यिक व औद्योगिक वर्गवारी के ग्राहकों से महावितरण के प्रयास को सहयोग मिल रहा हंै। फिर भी जिले में जलापूर्ति व स्ट्रीट लाइट के बिजली बिल के कुल 193 करोड़ रुपए बकाया है। अब गर्मी की शुरुआत हुई है। तापमान तेजी सेे बढ़ रहा है। जिससे आनेवाले दिनों में बिजली की मांग भी बढ़ेगी। बढ़ते बिजली का नियोजन करने के लिए बिजली बिल वसूली होना जरूरी है। बार-बार अपील करने पर भी जो ग्राहक वर्तमान अथवा बकाया बिजली बिल का भुगतान करने प्रतिसाद नहीं देता। ऐसे ग्राहकों की विद्युत आपूर्ति खंडित की जा रही है।

जिले में विभाग वार बकाया राशि
जिले में कुल 1 हजार 930 जलापूर्ति योजनाओं के पास बिजली बिल के 77 करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपए बकाया है। इसमें महावितरण के अचलपुर विभाग की 682 नल योजनाओं का समावेश है। उनके पास 29 करोड़ 50 लाख 55 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है। इसी तरह अमरावती ग्रामीण विभाग की 661 नल योजनाओं के पास 23 करोड़ 14 लाख 77 हजार बकाया है तो अमरावती शहर विभाग अंतर्गत आनेवाले 152 नल योजनाओंं के पास 37 लाख 50 हजार बिजली बिल के बकाया है। जबकि माेर्शी विभाग की 435 नल योजनाओं के बिजली देयक के 24 करोड़ 10 लाख 57 हजार रुपए बकाया है। जबकि स्ट्रीट लाइट के 115 करोड़ 86 लाख 88 हजार का बिल बकाया है। इसमें अचलपुर विभाग में 35 करोड़, अमरावती ग्रामीण में 65 करोड़ 11 लाख 86 हजार, अमरावती शहर विभाग में 50 लाख 55 हजार, मोर्शी विभाग में 15 करोड़ 24 लाख 45 हजार बकाया है।

Created On :   29 March 2023 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story