बिजली पैदा करेगा पेंच व्याघ्र प्रकल्प

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र का पेंच व्याघ्र प्रकल्प अब बिजली पैदा करेगा। सोलर सिस्टम (सौर ऊर्जा) के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इससे जहां एक ओर बिजली की कटौती और बिल से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर बिजली पैदा कर वन विभाग को राजस्व भी मिल सकता है।
बाघों की संख्या बढ़ रही है
महाराष्ट्र का पेंच व्याघ्र प्रकल्प 789 वर्ग किमी में फैला हुआ जंगल है। यहां दो रेंज हैं, जिसमें 6 से ज्यादा बीट हैं। इसमें पवनी यूनिट कंट्रोल, देवलापार, ईस्ट पेंच, चोरबाहुली, सालेघाट आदि बीट हैं। जल्द ही यहां दो नई बीट बनाई जाने वाली है, ताकि और भी ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। हर साल यहां बाघों की संख्या बढ़ रही है, जिसके कारण वर्तमान स्थिति में यहां 53 से ज्यादा बाघ हैं। हरियाली से सराबोर इस परिसर मे ठंड व ग्रीष्म में तेज धूप पड़ती है, जिसका उपयोग अब वन विभाग बिजली पैदा करने में करने वाला है।
Created On :   3 Jan 2023 6:44 PM IST