अजयपाल महाराज के दर्शन करने पहुंच रहे लोग, मकर संक्राति पर लगेगा भव्य मेला

डिजिटल डेस्क पन्ना। मकर संक्राति के एक दिन पूर्व पन्ना जिले के अजयगढ में स्थित प्रसिद्ध अजयपाल किला में विराजमान अजयपाल महाराज के दर्शन के लिए १४ जनवरी से ही बडी संख्या में श्रृद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे। यहां पर एक भव्य मेला भी लगता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओं के पहुंचते हैं। मकर संक्राति पर्व इस क्षेत्र के लोगों की परम्परा के प्रति लोगों की श्रृद्धा इतनी भारी रही कि हजारों की संख्या में श्रृद्धालुगण अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं और अजयपाल महाराज के दर्शन करते हुए सैर-सपाटा कर रहे हैं। वहीं बरियारपुर डैम के किनारे प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य मेला लगा हुआ है जिसमें झूले, दुकानें, बच्चों के खेल-खिलौनो सहित अन्य सामग्री की भी दुकानें लगीं हुईं हैं। प्रांगण में स्थित प्राचीन मंदिर जिसमें भगवान श्री हरि विष्णु व माता लक्ष्मी की प्रतिमा विराजमान है। यहीं पर भगवान शिव का शिवलिंग भी स्थापित है। इन स्थानों पर मकर संक्राति को मेले का आयोजन होता है जिसमें एक दिन पूर्व से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहता है। लोग इन मेलों में जाकर खरीददारी करते हैं।
Created On :   15 Jan 2023 5:10 PM IST