पन्ना नगर के वार्ड 16 और 17 के लोगों को तीन माह से नहीं मिला राशन

People of Ward 16 and 17 of Panna Nagar did not get ration for three months
पन्ना नगर के वार्ड 16 और 17 के लोगों को तीन माह से नहीं मिला राशन
पन्ना पन्ना नगर के वार्ड 16 और 17 के लोगों को तीन माह से नहीं मिला राशन

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले में राशन वितरण में अनियमितता और कालाबाजारी का सिलसिला लगातार जारी है। आज 22 फरवरी को पन्ना नगर के वार्ड 16 और 17 के वितरण केंद्र के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया जब लगातार 3 महीने से चक्कर काटने के बाद भी हितग्राहियों को राशन तो दूर वितरण केंद्र का दरवाजा भी खुला नहीं मिला। जिससे हितग्राहियों ने हंगामा कर दिया मौके पर लगभग सैकड़ा भर से अधिक महिला और पुरुष एकत्र हो गए। हितग्राहियों ने बताया कि 3 माह से वितरण केंद्र में ताला लगाकर सेल्समैन गायब है जिससे उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। जिस कारण कई परिवार दाने-दाने को मोहताज हैं अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही जिससे सेल्समैन मनमानी पर उतारू है।

Created On :   23 Feb 2023 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story