शहर में आवारा कुत्तों से लोग परेशान

People troubled by stray dogs in the city
शहर में आवारा कुत्तों से लोग परेशान
पन्ना शहर में आवारा कुत्तों से लोग परेशान

डिजिटल डेस्क पन्ना। शहर में कहीं भी आवारा पशु व आवारा कुत्ते घूमते हुए देखे जा सकते हैं। आवारा पशुओं के कारण यहां कई बार सडक़ दुर्घटनाएं हुई है वहीं आवारा कुत्तों के कारण लोगों को काटकर घायल किए जाने की खबरें सामने आती रहती है। जहां भी देखें वहां दर्जनों की संख्या में कुत्ते घूमते हुए दिख जाएंगे। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को हाका लगवाकर कांजी हाउस में बंद भी किए जाने की कार्यवाही की गई और लोगों को वहां पहुंचने पर यह समझाइश दी गई कि वह अपने-अपने पालतू जानवरों को घरों में बांधकर रखें लेकिन पशुपालकों के ऊपर कोई असर नहीं दिखलाई दे रहा है और वह वहां से जानवर छुड़ाने के बाद उनको शहर में घूमने के लिए छोड़ देते हैं। स्थानीय प्रशासन को इस दिशा में कड़ी कार्यवाही करनी होगी जिससे शहरवासियों को जो परेशानी हो रही है उससे उनको राहत मिल सके। 

Created On :   3 Feb 2023 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story