- Home
- /
- नागपुर के पास परसोड़ी गांव में...
नागपुर के पास परसोड़ी गांव में पूरनपोली और आमरस खाने से विषबाधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्राम परसोड़ी (राउत) में पूरन पोली और आमरस खाने के बाद विषबाधा का शिकार हुए एक ही परिवार के छह लोगों को नागपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालात के चलते सभी को पहले इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी बाधितों को नागपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। बाधितों में 4 बच्चों सहित एक पुरुष और एक महिला का समावेश है।
यह हुए हैं बाधित
विष बाधित लोगों के नाम अंकुश गंगाधर धुर्वे (30), सीमा अंकुश धुर्वे (28), भाविका अंकुश धुर्वे (3), अल्केश अंकुश धुर्वे (11) सभी निवासी परसोड़ी (राउत), पोते वेदांशु बबलू उइके (11), सुमित बबलू उइके (5), दोनों छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश निवासी हैं।
उल्टी और मुंह से झाग आने लगा
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह नातियों को ले जाने के लिए बेटी आने वाली है। इसलिए मेहमाननवाजी के चलते पूरन पोली बनाई गई थी। इससे एक दिन पूर्व आमरस बनाया गया था। सुबह 10 बजे आमरस का सेवन और दोपहर में पूरन पोली खाने के 1 घंटे बाद सभी को उल्टी और मुंह से झाग आना शुरू हुआ। घटना आग की तरह ग्राम में फैलते ही उप-सरपंच अशोक राऊत ने पंस के पूर्व उपसभापति वैभव दलवी को सूचित कर उन्हें एम्बुलेंस भेजने को कहा। पश्चात सभी को एंबुलेंस से अस्पताल ले लाया गया। अस्पताल में स्वास्थ्य अधीक्षक दत्तात्रय वनकड़स, डॉ. धांडे ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी बाधितों को आगे के इलाज के लिए नागपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया।
पूरन पोली से विषबाधा का अनुमान
विषबाधा पूरन पोली का सेवन करने से विषबाधा होने का अनुमान है। जिन्होंने पूरन पोली का सेवन किया उन्हें ही यह परेशानी हुई है। सभी को आगे के इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है। -डॉ. दत्तात्रय वनकडस, स्वास्थ्य अधीक्षक, सरकारी अस्पताल
Created On :   30 Jun 2021 12:43 PM IST