जेल से फरार हुए कैदियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई पुलिस

Police could not find any clue of the prisoners who escaped from jail
जेल से फरार हुए कैदियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई पुलिस
अमरावती जेल से फरार हुए कैदियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई पुलिस

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती जिला मध्यवर्ती कारागृह से चार दिन पहले तीन कैदियों के दीवार फांदकर भागने की घटना के बाद अमरावती जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगे हैं। राज्य में सर्वाधिक सुरक्षित माने जाने वाले अमरावती जेल से एक साथ तीन कैदियों के भागने के लिए आखिर जेल सुरक्षा में कौन सी खामियां बाकी हैं। इसका पता लगाने चंद्रपुर के जेल अधीक्षक वैभव आगे के नेतृत्व में नागपुर व अकोला के 8 अधिकारी व कर्मचारियों का दल गुरुवार को सुबह अमरावती में दाखिल हुआ। 

टीम ने  दिन भर कारागृह के विविध बैरकों की बारीकी से छानबीन करने के बाद जेल कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए।  जांच पूर्ण न हो पाने के कारण जांच दल शनिवार 2 जुलाई को भी जांच में जुटा रहेगा।   इस बीच अमरावती जिला मध्यवर्ती जेल से भागे हुए तीनों कैदियों का शुक्रवार को चौथे दिन भी पता लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम रही है। उल्लेखनीय है कि साेमवार की रात जिला मध्यवर्ती जेल की बैरक नं. 12 से वरुड़ तहसील के शेंदुरजना घाट थाना क्षेत्र के बालाखेड निवासी रोशन गंगाराम उईके (23), सुमित शिवरामजी धुर्वे (19) और रत्नागिरी जिले के नायसी निवासी साहिल अजमत कालसेकर कंबल के सहारे जेल की दीवार फांदकर भाग गए थे।
 

Created On :   2 July 2022 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story