मानव तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों की 20 तक पुलिस कस्टडी

Police custody of three members of human trafficking gang till 20
मानव तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों की 20 तक पुलिस कस्टडी
अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दल रवाना  मानव तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों की 20 तक पुलिस कस्टडी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गाडगेनगर थाना क्षेत्र परिसर में रहनेवाली नाबालिग युवती को राजस्थान में बेचने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को  न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने तीनों को 20 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए। वहीं इस मानव तस्करी में शामिल शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के दो दल राजस्थान और मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए हंै। इस घटना में पुलिस को अमरावती से लापता आकाश वेरुलकर को ढूंढ़ने की बड़ी चुनौती है। उल्लेखनीय है कि गाडगेनगर थाना क्षेत्र के नवसारी में रहनेवाला एक आकाश वेरुलकरनामक युवक 29 जनवरी से लापता है। जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने थाने में दी थी। उनका कहना है कि परिसर में रहनेवाले नाबालिग के साथ आकाश गया था। वहीं गिरोह के चंगुल से भाग कर आई नाबालिग ने  गाडगेनगर थाने में दर्ज शिकायत में कहा था कि मध्यप्रदेश के रतलाम में जब उसका ब्याह राजस्थान के युवक के साथ रचाया गया। उस विवाह मंडप में आकाश भी था। किंतु आकाश अभी भी लापता है। संदेह है कि इसी नाबालिग के कारण आकाश के साथ कुछ बुरा हुआ है।  इस तरह का आरोप होने के बाद नाबालिग का महिला सुरक्षा समिति के समक्ष बयान लिया गया। तब उसने बताया कि कुछ माह पहले वह जब बस स्टैंड पर अकेली बैठी थी। तब उसे नेहा इंगले व उसका प्रेमी मिला। दोनों ने युवती को बातों के जाल में फंसा कर कहा कि वे उसकी मदद करेंगे। तब कपड़े खरीदने के बहाने जब उसे इंदौर ले जाया जा रहा था। तब नाबालिग के कहने पर आकाश भी उसके साथ गया। यहां से निकलने के बाद उसे और छह लाेग मिले। यह लोग आकोट होते हुए मध्यप्रदेश के रतलाम में उसे ले गए। वहां राजस्थान के किसी फरीद नामक युवक के साथ नाबालिग का विवाह रचाया गया। नाबालिग को लेकर राजस्थान के लिए रवाना हो गए। जब विवाह रचाया गया आकाश वहां था। किंतु उसके बाद आकाश का कहीं पता नहीं चला। युवती के बयान पर पुलिस ने अकोला के शिवनी निवासी संतोष इंगले और अकोला के एमआईडीसी निवासीमुकेश राठोड और उसकी पत्नी चंदा राठोड को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।  
 

Created On :   16 Feb 2023 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story