वॉश आउट मुहिम में पुलिस ने ढाई लाख का माल किया नष्ट

Police destroyed two and a half million goods in the wash out campaign
वॉश आउट मुहिम में पुलिस ने ढाई लाख का माल किया नष्ट
पुलिस ने की कार्रवाई वॉश आउट मुहिम में पुलिस ने ढाई लाख का माल किया नष्ट

डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर (वर्धा)।  पुलिस के डीबी स्क्वॉड ने तहसील के वायगांव गोंड (पारधी) बेडे़ पर वॉश आउट मुहिम चलाकर शराब की भट्टी एवं अन्य सामग्री समेत ढाई लाख का माल नष्ट किया है। इस प्रकरण में अनंता जानबा भोसले (55), शारदा रूपेश पवार (26), प्रतीक्षा मंगेश भोसले (22) सभी पारधी बेड़ा निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

तहसील के वायगांव गोंड स्थित पारधी बेड़े पर बडे़ पैमाने पर हाथभट्टी की शराब निकाले जाने की जानकारी पुलिस को मिलने पर बेडे़ पर छापा मारा। इस दरम्यान उपरोक्त तीनों आरोपियों के पास से 410 लीटर महुए का सड़वा, 3 हजार 350 लीटर कच्चा महुआ सड़वा, 230 लीटर शराब, 130 किलो गुड़, 3 लोहे के ड्रम, 61 प्लास्टिक ड्रम, 7 प्लास्टिक कैन, 3 जर्मन के घमेले समेत कुल 2 लाख 47 हजार 700 रुपये का माल जब्त किया था। जब्त माल के सैम्पल तैयार कर अन्य सामग्री नष्ट की गई।  अनंता भोसले, शारदा पवार, प्रतिक्षा भोसले इन तीनों आरोपियों के खिलाफ समुद्रपुर पुलिस थाना में शराबबंदी के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी की है। 


ट्यूब में भरकर की जा रही थी तस्करी
आर्वी
. दोपहिया से रबर ट्यूब के जरीए शराब की तस्करी कर रहे आरोपी को आर्वी शहर पुलिस ने धरदबोचा। वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्ततार किया। कार्रवाई अमरावती रोड नांदपुर बसस्टैंड परिसर में की गई। इन दोनों कार्रवाई में पुलिस ने 68 हजार 310 रुपए का माल जब्त किया। पुलिस द्वारा नांदुपर रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान अमरावती के छिंदवाड़ा निवासी गजानन रामु राठोड़ (29) रबर ट्यूब में शराब की ढुलाई करते हुए पाया गया। आरोपी के पास से पुलिस ने महुआ हाथभट्टी शराब कीमत 4 हजार रुपए तथा दोपहिया कीमत 54 हजार रुपए का माल जब्त किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में राजेश सुधाकर ईवनाते (23), विक्की संतोष शेंडे (23) को हाथभट्टी की शराब ढुलाई करते हुए पाया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने वाहन सहित 14 हजार 100 रुपए का माल कुल 68 हजार 310 रुपए का माल जब्त किया।
 

Created On :   11 Feb 2023 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story